दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहर में अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग ने बड़ी और निर्णायक कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को शक्ति नगर क्षेत्र में लाखों रुपये की विदेशी शराब जब्त की है। यह कार्रवाई उस समय की गई जब सहायक आयुक्त आबकारी संजीव दुबे को एक मुखबिर से पुख्ता सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना के आधार पर आबकारी विभाग की टीम ने बिना समय गंवाए शक्ति नगर सैनिक सोसायटी क्षेत्र में स्थित एक बंद मकान पर छापा मारा।
आबकारी अधिकारी परमानंद कोरचे ने बताया कि जिस मकान पर दबिश दी गई, वह बाहर से पूरी तरह ताला बंद था। नियमानुसार कार्रवाई करते हुए विभाग की टीम ने ताला तुड़वाकर मकान की तलाशी ली। तलाशी के दौरान मकान के अंदर से कुल 36 पेटी विदेशी शराब बरामद की गई। जब्त की गई शराब में महंगे और नामी ब्रांड शामिल हैं, जिनकी अनुमानित बाजार कीमत 4 से 5 लाख रुपये बताई जा रही है।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि संबंधित मकान को बीते कुछ समय में कई बार बेचा गया है। वर्तमान में यह मकान किराए पर लिया गया था, जहां से अवैध शराब का कारोबार संचालित किया जा रहा था। आबकारी विभाग को संदेह है कि शराब को नए साल के जश्न को ध्यान में रखते हुए पहले से ही स्टॉक किया गया था, ताकि मांग बढ़ने पर इसे ऊंचे दामों पर खपाया जा सके।
अधिकारियों का मानना है कि पॉश कॉलोनी में इस तरह से शराब का अवैध भंडारण करना यह दर्शाता है कि शराब माफिया अब सुरक्षित और रिहायशी इलाकों को अपना ठिकाना बना रहे हैं। हालांकि, आबकारी विभाग की सतर्कता और समय पर मिली सूचना के चलते इस बड़े अवैध कारोबार का भंडाफोड़ हो सका।
आबकारी विभाग ने जब्त शराब को अपने कब्जे में लेकर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि इस अवैध कारोबार के पीछे कौन-कौन लोग शामिल हैं और शराब की सप्लाई कहां से की जा रही थी। विभाग द्वारा आसपास के सीसीटीवी फुटेज और मकान से जुड़े दस्तावेजों की भी जांच की जा रही है।
आबकारी अधिकारियों ने साफ किया है कि नए साल के मद्देनजर शहरभर में अवैध शराब के खिलाफ सघन अभियान चलाया जा रहा है और आगे भी इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। विभाग ने आम नागरिकों से भी अपील की है कि यदि उन्हें कहीं अवैध शराब के भंडारण या बिक्री की सूचना मिले तो तत्काल आबकारी विभाग को जानकारी दें।
