हिंदुत्ववादी नेताओं की हत्या की साजिश रचने वाला पकड़ा गया मौलाना

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। गुजरात के सूरत क्राइम ब्रांच ने अब्दुल बखर नाम के मौलाना को पकड़ा है, अब्दुल मौलाना को गिरफ्तार करने का कारण हिंदुत्ववादी नेताओं की हत्या की साजिश रचना बताया जा रहा है। सूरत में गिरफ्तार अब्दुल मौलाना की तार पाकिस्तान में बैठे आतंकियों से जुड़े होना पाया गया है। सूरत पुलिस ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से यह मौलाना पाकिस्तान,नेपाल और इंडोनेशिया से जुड़ा हुआ था, मौलाना व्हाट्सएप ग्रुप एवं ऑनलाइन गेम लूडो के माध्यम से इन लोगों से कोड वर्ड में बात करता था। 

जिसमें सूरत पुलिस ने खुलासा किया है कि इसके द्वारा हिन्दूवादी नेता नूपुर शर्मा,टी राजा और उपदेश राणा की हत्या की साज़िश इसके द्वारा रची जा रही थी। इसकी व्हाट्सएप चैट के दौरान जब क्राइम ब्रांच एवं एटीएस ने चेक किया तो इसका खुलासा हुआ है। अभी मौलाना से पूछताछ में और खुलासे होने की संभावना है।




 

Post a Comment

Previous Post Next Post