दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। कल रात होली में हुए विवाद के चलते, एक बैंड बजाने वाले व्यक्ति को तीन लोगों ने रॉड और डंडे से हमला करके घायल कर दिया।
गढ़ा थाने की जानकारी के मुताबिक, रामपुर के निवासी सुरेंद्र बेन रात को शारदा चौक से पैदल अपने घर जा रहे थे। इसी बीच, उनके क्षेत्र के रहने वाले जीतू बैन ने होली में हुए विवाद को लेकर सुरेंद्र पर गाली गलौज करते हुए अपने दो साथियों के साथ मारपीट की।
सुरेंद्र को मेडिकल अस्पताल में भर्ती किया गया है। पुलिस द्वारा आरोपियों की तलाश जारी है।