दैनिक सांध्य बन्धु। मंडला में खनिज साधन विभाग के निर्देश पर अवैध उत्खनन एवं भंडारण, साथ ही अवैध परिवहन को रोकने के लिए मंडला जिला में मुहिम चलाई जा रही है।
चेकिंग के दौरान टिकरिया थाना क्षेत्र में तीन हाईवा रोके गए, जिनमें से प्रत्येक में किसी से अधिक रेत का परिवहन किया जा रहा था। इसके बाद, खनिज विभाग के अधिकारियों ने हाईवा को जप्त किया और संबंधित थाने में सौंप दिया।
मध्य प्रदेश अवैध उत्खनन, भंडारण और परिवहन अधिनियम 2022 के प्रावधानों के तहत मामला कलेक्टर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है।
Tags
madhya pradesh