Jabalpur News: घर में घुसकर पिता-पुत्र पर तलवार से जानलेवा हमला, 50 हजार की लूट

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। संस्कारधानी जबलपुर में चाकूबाजी और तलवारबाजी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला हनुमानताल थाना क्षेत्र के चार खंबा इलाके का है, जहां पांच बदमाशों ने घर में घुसकर पिता और पुत्र पर तलवार व चाकू से प्राणघातक हमला कर दिया। हमलावर वारदात के बाद घर में रखे 50 हजार रुपए लूटकर फरार हो गए।

थाने पहुंचे घायल

घटना के बाद घायल पिता-पुत्र गुरुवार सुबह करीब 11 बजे हनुमानताल थाने पहुंचे और अपने ऊपर हुए हमले की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।

बेटे पर पहले किया हमला, बीच-बचाव में पिता भी घायल

घायल पिता ने पुलिस को बताया कि वह घर पर मौजूद था, तभी उसका बेटा जान बचाकर भागते हुए घर के भीतर आया। उसके पीछे-पीछे हाथों में तलवार लिए एल्फेज, असलम, आजम और उनके अन्य साथी घर में घुस आए। आरोपियों ने पहले बेटे पर तलवार और चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। जब पिता बेटे को बचाने बीच-बचाव करने पहुंचा तो बदमाशों ने उस पर भी तलवार से वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया।

50 हजार रुपए लूटकर फरार

हमले के बाद आरोपी घर में रखे करीब 50 हजार रुपए लूटकर मौके से फरार हो गए। घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में आए दिन चाकूबाजी और मारपीट की घटनाएं सामने आ रही हैं, जिससे आमजन खुद को असुरक्षित महसूस कर रहा है।

जांच में जुटी पुलिस

हनुमानताल थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। घटना पुरानी रंजिश के चलते होना सामने आ रही है, जिसकी भी जांच की जा रही है।

अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की मांग

लगातार बढ़ती इस तरह की घटनाओं ने पुलिस व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। शहरवासियों ने बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और क्षेत्र में पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है, ताकि संस्कारधानी की पहचान पर लगते दाग को रोका जा सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post