Jabalpur News: ई-रिक्शा चालक की हत्या करने वाले बदमाश का पुलिस ने निकाला जुलूस

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। पुरानी रंजिश के चलते दिनदहाड़े ई-रिक्शा चालक की हत्या करने वाले आरोपी रोहित पाल को पुलिस ने जबलपुर-नागपुर हाईवे रिंग रोड के पास ग्राम बसा में नव निर्मित एमआर 4 रोड से गिरफ्तार कर लिया है। हत्या के बाद आरोपी अपने एक रिश्तेदार के घर में छिपा हुआ था। जबलपुर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

इससे पहले पुलिस आरोपी रोहित पाल को आईएसबीटी बस स्टैंड लेकर पहुंची, जहां उसने ई-रिक्शा चालक पवन अहिरवार (40) की धारदार हथियार से हमला कर हत्या की थी। पुलिस ने करीब आधा किलोमीटर तक आरोपी का जुलूस निकाला। इस दौरान उसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए।

लंगड़ाते हुए पहुंचा आरोपी

मंगलवार को माढ़ोताल थाना पुलिस जब आरोपी को घटनास्थल पर लेकर पहुंची, तब वह टूटे हाथ-पैर के कारण लंगड़ाते हुए चलता नजर आया। पुलिस ने आरोपी के पास से हत्या में प्रयुक्त धारदार हथियार सहित अन्य सामान भी जब्त किया है।

पत्नियों के विवाद से शुरू हुई रंजिश

करीब एक माह पहले पवन अहिरवार का ई-रिक्शा आरोपी रोहित के घर के सामने टकरा गया था। इसी बात को लेकर दोनों की पत्नियों के बीच विवाद हुआ, जो बाद में दोनों पुरुषों की लड़ाई में बदल गया। उस समय पड़ोसियों ने मामला शांत करा दिया था, लेकिन तभी से रोहित ने पवन को जान से मारने की ठान ली थी।

आदतन अपराधी है आरोपी

पुलिस के अनुसार रोहित पाल एक आदतन अपराधी है। उसके खिलाफ जुआ खिलाने और मारपीट सहित चार मामले दर्ज हैं। जांच में सामने आया है कि रोहित रविवार को पूरी योजना बनाकर घर से निकला था और अपने साथ चाकू भी लेकर आया था। उसने जानबूझकर ई-रिक्शा को टक्कर मारी, विवाद किया और फिर पवन की गला रेतकर हत्या कर दी।

Post a Comment

Previous Post Next Post