Jabalpur News: सोशल मीडिया से हुई मृतक की पहचान: पत्नी का इलाज कराने आया युवक मिला मृत, हाथ में लिखा था ‘रोशनी’

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जबलपुर से करीब 35 किलोमीटर दूर ग्राम पौंडी में मिले अज्ञात युवक के शव की पहचान पुलिस ने सोशल मीडिया की मदद से कर ली है। मृतक की पहचान अजय बरया (26 वर्ष) के रूप में हुई है, जो मंडला जिले के ग्राम बम्हनी का निवासी था। युवक 18 दिसंबर को अपनी पत्नी का इलाज कराने जबलपुर मेडिकल कॉलेज आया था, लेकिन अगले ही दिन वह अचानक लापता हो गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि अजय की बेरहमी से पिटाई की गई, जिससे अंदरूनी चोटों के कारण उसकी मौत हुई।

शहपुरा थाना प्रभारी प्रवीण कुमार के अनुसार, ग्रामीणों ने पौंडी गांव के पास अर्धनग्न अवस्था में एक युवक का शव पड़े होने की सूचना दी थी। मौके पर पहुंची पुलिस को मृतक के हाथ में टैटू के रूप में ‘रोशनी’ नाम लिखा मिला। आसपास पहचान न हो पाने पर पुलिस ने मृतक की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल की और शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा।

सोमवार को वायरल फोटो देखकर मृतक के परिजन शहपुरा थाने पहुंचे और उसकी पहचान अजय बरया के रूप में की। परिजनों ने बताया कि अजय की ससुराल सिवनी जिले के घंसौर में है। पत्नी रोशनी गर्भवती थी और डिलीवरी के लिए मायके आई हुई थी। तबीयत बिगड़ने पर उसे पहले लखनादौन और फिर जबलपुर मेडिकल कॉलेज लाया गया था। अजय भी गुरुवार को मंडला से जबलपुर पहुंचा था।

परिजनों के अनुसार, गुरुवार दोपहर से शुक्रवार दोपहर तक अजय मेडिकल कॉलेज में ही मौजूद था। शुक्रवार शाम वह अचानक गायब हो गया। पत्नी रोशनी ने परिजनों को फोन कर उसके लापता होने की जानकारी दी थी। पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होने के कारण परिजनों को लगा कि अजय बिना बताए मंडला लौट गया होगा।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया है कि अजय के शरीर पर गंभीर चोटों के निशान थे और अंदरूनी अंगों में भी चोट पहुंची थी, जिससे उसकी मौत हुई। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस उस स्थान के आसपास पूछताछ कर रही है, जहां शव मिला था।

मृतक की मां मीना बरया ने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने बताया कि बेटे ने अंतिम बार फोन पर कहा था कि ससुराल वालों का व्यवहार ठीक नहीं है और उसे पत्नी से मिलने भी नहीं दिया जा रहा था। उन्होंने आरोप लगाया कि रोशनी के परिजन एक एकड़ जमीन और एक लाख रुपए की मांग कर रहे थे। इसी बीच, जिस दिन अजय लापता हुआ, उसी दिन उसकी पत्नी ने एक बेटे को जन्म दिया था।

फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश जारी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post