दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहर के प्रमुख क्षेत्र मालवीय चौक पर बीती रात करीब 1:00 बजे उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब ‘अभिषेक मोबाइल’ नामक दुकान में अचानक भीषण आग लग गई। आग की लपटें उठती देख आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया।
जानकारी के अनुसार, आग देर रात दुकान बंद होने के बाद लगी। आग की चपेट में आकर दुकान में रखे मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और अन्य सामान जलकर खाक हो गए। नुकसान का आकलन अभी किया जा रहा है, लेकिन अनुमान है कि लाखों रुपये की क्षति हुई है।
आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियाँ मौके पर पहुँचीं। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। समय रहते आग बुझाए जाने से आसपास की अन्य दुकानों को बड़ी क्षति से बचा लिया गया।
प्राथमिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। हालांकि, पुलिस और संबंधित विभाग पूरे मामले की जांच कर रहे हैं ताकि आग लगने के वास्तविक कारणों का पता लगाया जा सके।
घटना रात के समय होने के कारण दुकान में कोई मौजूद नहीं था, जिससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
