Jabalpur News: जुए के फड़ों पर पुलिस का छापा, 7 जुआड़ी गिरफ्तार

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना सिहोरा पुलिस ने जुए के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 7 जुआड़ियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से ताश के पत्ते एवं 8 हजार 220 रुपये नगद जब्त किए हैं।

थाना प्रभारी विपिन बिहारी सिंह ने बताया कि पुलिस को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम पिण्डरई हार क्षेत्र में कुछ जुआड़ी ताश के पत्तों पर रुपये की हार-जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर दबिश दी। मौके पर खेत के अंदर और नाले के पास दो अलग-अलग जुआ फड़ संचालित होते पाए गए।

पुलिस को देखकर जुआड़ी भागने लगे, जिन्हें घेराबंदी कर दोनों फड़ों से कुल 7 जुआड़ियों को पकड़ा गया, जबकि कुछ आरोपी मौके से फरार हो गए। पकड़े गए जुआड़ियों ने पूछताछ में अपने नाम—मोनू साहू निवासी सोनकर मोहल्ला मझौली थाना मझौली, कोदूलाल झारिया निवासी कोनीकला थाना मझौली, आशराम भूमिया निवासी ग्राम लोहारी मझौली, भोला उर्फ राजेन्द्र पटैल निवासी हरिसिंधी सिहोरा, जितेन्द्र बर्मन निवासी घाट सिमरिया खितौला, विशाल सिंह गौड़ निवासी ग्राम झिंगरई एवं रोहित भूमिया निवासी घाट सिमरिया—बताए।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से ताश के पत्ते और 8 हजार 220 रुपये नगद जब्त करते हुए सभी जुआड़ियों के विरुद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत वैधानिक कार्रवाई की है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post