Jabalpur Breaking News: दीनदयाल चौक पर सनसनीखेज वारदात, सवारी को लेकर हुए विवाद में ऑटो चालक की गला काटकर हत्या

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहर के व्यस्ततम इलाकों में शामिल दीनदयाल चौक पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब सवारी को लेकर हुए विवाद ने खूनी रूप ले लिया। ऑटो चालकों के बीच शुरू हुई कहासुनी कुछ ही देर में हिंसक झड़प में बदल गई और ऑटो चालक पवन अहिरवार की गला काटकर निर्मम हत्या कर दी गई। वारदात के बाद मौके पर हड़कंप मच गया और क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया।

सवारी बैठाने को लेकर हुआ विवाद

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दीनदयाल चौक पर सवारी बैठाने को लेकर दो ऑटो चालकों के बीच पहले बहस हुई। बात इतनी बढ़ गई कि दोनों ने एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप शुरू कर दिए। देखते ही देखते अन्य लोग भी मौके पर जमा हो गए, लेकिन इससे पहले कि कोई बीच-बचाव कर पाता, विवाद ने हिंसक रूप ले लिया।

धारदार हथियार से किया गया हमला

आरोप है कि झगड़े के दौरान एक ऑटो चालक ने धारदार हथियार निकालकर दूसरे चालक के गले पर वार कर दिया। अचानक हुए इस हमले से पीड़ित लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़ा। आसपास मौजूद लोग उसे तत्काल अस्पताल ले जाने की कोशिश में जुटे, लेकिन अधिक रक्तस्राव के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

मौके पर पहुंची पुलिस, जांच शुरू


घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी और संबंधित थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। वहीं, घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि आरोपी की पहचान कर जल्द से जल्द उसे गिरफ्तार किया जा सके।

आरोपी फरार, तलाश में जुटी पुलिस

वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शहर के प्रमुख चौराहों पर नाकाबंदी कर दी है और संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दोनों के बीच पहले से सवारी को लेकर विवाद होते रहे थे।

इलाके में तनाव, पुलिस बल तैनात

हत्या की घटना के बाद दीनदयाल चौक और आसपास के क्षेत्रों में तनाव का माहौल है। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post