Jabalpur News: शराब कारोबारियों में वर्चस्व की जंग, दुकान खाली कराने भेजे गुर्गे, बदमाशों ने कर्मचारी को मारा चाकू, नगदी भी लूट ले गए

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। इन दिनों संस्कारधानी जबलपुर में शराब कारोबारियों के बीच वर्चस्व की जंग छिड़ चुकी है। ताजा मामला मदन महल लिंक रोड की शराब दुकान है। जिसके संचालक पीड़ित राकेश राय (40 वर्ष) निवासी ग्राम आम चैपड़ा, थाना दमोह देहात हाल निवासी स्नेह नगर, मदनमहल ने थाना मदनमहल में रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसमें उन्होंने धमकाने, दुकान में घुसकर तोड़फोड़, चाकू से हमला और नकदी व सीसीटीवी डीवीआर लूटने का आरोप लगाया है। रिपोर्ट में बताया गया कि पिछले कई दिनों से आशीष शिवहरे के गुर्गे उसकी दुकान के सामने गाड़ियां खड़ी कर उसे परेशान कर रहे थे, ताकि वह दुकान छोड़कर चला जाए। 

बीती रात करीब 8:55 बजे, राकेश राय के मोबाइल पर मोनू राय के नंबर से कॉल आया, जिसमें आशीष शिवहरे ने गाली गलौज करते हुए दुकान खाली करने की बात कही। मना करने पर उसने आज ही मारकर फिकवा दूंगा कहते हुए जान से मारने की धमकी दी। धमकी के बाद राकेश राय रिपोर्ट करने थाने जा रहे थे, तभी दुकान में काम करने वाले अमित राय ने फोन कर विवाद होने की सूचना दी। राकेश तुरंत लिंक रोड स्थित अपनी दुकान पहुंचे, जहां अनिकेत रजावत, अमित राय, देवेंद्र राय और लवकुश राय मौजूद थे।

कर्मचारियों ने बताया कि 2-3 गाड़ियों में सवार कुछ युवक आए और राकेश कहां है, राकेश को गोली मारना है कहते हुए दुकान में घुस गए और तोड़फोड़ करने लगे। हमलावरों ने दुकान में काम करने वाले अनिकेत रजावत पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे उसकी दोनों जांघों में चोट आई। घटना के बाद आरोपी स्टेशन की ओर भागते देखे गए। आरोपियों द्वारा दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर और शराब बिक्री की नकदी भी निकालकर ले जाने की बात सामने आई है। नकदी की सटीक राशि बाद में बताई जाएगी। पीड़ित की रिपोर्ट पर थाना मदनमहल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 296, 309(6), 324 (4), 351 (2) एवं 3 (5) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है और घटना की गंभीरता को देखते हुए हर पहलू से जांच की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post