दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहर के माढ़ोताल थाना क्षेत्र अंतर्गत शिव शक्ति नगर के पास स्थित एक चर्च में रविवार सुबह उस समय तनाव की स्थिति बन गई, जब प्रार्थना सभा के दौरान धर्मांतरण को लेकर विवाद खड़ा हो गया। हिंदू संगठनों और चर्च में मौजूद लोगों के बीच कहासुनी बढ़ते-बढ़ते मारपीट तक पहुंच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करते हुए दो युवकों को हिरासत में लिया है।
धर्मांतरण के आरोप पर भड़का विवाद
हिंदू सेवा परिषद के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि चर्च में प्रार्थना सभा की आड़ में हिंदुओं का धर्मांतरण कराया जा रहा था। संगठन के अनुसार, उन्हें सूचना मिली थी कि यहां बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हैं, जिनमें दूसरे जिलों से आए हिंदू भी शामिल हैं। जब कार्यकर्ताओं ने भीड़ जुटने का कारण पूछा तो विवाद शुरू हो गया।
जय श्रीराम के नारे, कुर्सियां उछालने के आरोप
चर्च में मौजूद लोगों ने आरोप लगाया कि 15 से 20 युवक अचानक चर्च में घुसे और जय श्रीराम के नारे लगाने लगे। इस दौरान कुर्सियां फेंकी गईं और महिलाओं व बच्चों के साथ मारपीट की गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई।
हिंदू संगठन का दावा – हमारे ऊपर हुआ हमला
हिंदू सेवा परिषद के प्रदेश सचिव निखिल कनोजिया ने कहा कि चर्च में लंबे समय से पैसे और जमीन का लालच देकर धर्मांतरण कराया जा रहा है। उनका आरोप है कि पूछताछ के दौरान चर्च में मौजूद लोगों ने लोहे की रॉड और हॉकी से हमला किया, साथ ही पथराव भी किया गया।
चर्च पक्ष का पक्ष – यहां आराधना होती है, धर्मांतरण नहीं
चर्च में मौजूद जितेंद्र बर्मन ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि चर्च में केवल प्रभु की आराधना होती है। वर्षों से लोग अपनी मर्जी से यहां प्रार्थना करने आते हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि जब सभी अपने-अपने पूजा स्थलों पर स्वतंत्र रूप से पूजा करते हैं, तो उनकी प्रार्थना सभा में हस्तक्षेप क्यों किया गया।
पुलिस जांच में जुटी
मामले में एसआई विनीता गारोत ने बताया कि दोनों पक्षों की शिकायतें दर्ज की गई हैं। फिलहाल कुछ युवकों को हिरासत में लिया गया है और जांच जारी है। जिस पक्ष की ओर से एफआईआर दर्ज कराई जाएगी, उसी के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
एक दिन पहले भी हुआ था विवाद
गौरतलब है कि इससे एक दिन पहले कटंगा क्षेत्र के एक चर्च में भी इसी तरह का विवाद सामने आया था, जहां हिंदू संगठनों ने ब्लाइंड बच्चों को जबरन चर्च लाने का आरोप लगाया था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात काबू में किए थे।
Tags
jabalpur
