Jabalpur News: नेशनल हाईवे किनारे मिला अर्धनग्न युवक का शव, हाथ पर ‘रोशनी’ और ‘पापा’ का टैटू; 24 घंटे बाद भी शिनाख्त नहीं

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जबलपुर के शहपुरा थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह एक अज्ञात युवक का अर्धनग्न शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव नेशनल हाईवे-45 के किनारे पौड़ी गांव के पास सीता सरोवर वेयरहाउस के समीप पड़ा मिला। मृतक की उम्र 25 से 30 वर्ष के बीच बताई जा रही है।

पूरे शरीर पर चोटों के निशान, हत्या की आशंका

शव की स्थिति देखकर आशंका जताई जा रही है कि युवक के साथ कहीं और लाठी-डंडों से बेरहमी से मारपीट की गई और बाद में उसे घसीटकर हाईवे किनारे फेंक दिया गया। मृतक के शरीर पर मारपीट और घसीटने के कई निशान पाए गए हैं। गंभीर चोटों के चलते मौत होने की संभावना जताई जा रही है।

निर्वस्त्र अवस्था में मिला शव, मौके से कोई पहचान नहीं

पुलिस को घटनास्थल पर संघर्ष के कोई प्रत्यक्ष साक्ष्य नहीं मिले हैं। शव निर्वस्त्र अवस्था में था और उसके पास ऐसा कोई सामान नहीं मिला, जिससे उसकी पहचान हो सके। इससे पुलिस को आशंका है कि वारदात कहीं और अंजाम दी गई है।

टैटू बने पहचान का इकलौता सुराग

मृतक के हाथ पर ‘रोशनी’ और ‘पापा’ नाम के टैटू बने हुए हैं, जो पहचान का अहम सुराग माने जा रहे हैं। हालांकि, 24 घंटे बीत जाने के बाद भी युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

जांच में जुटी पुलिस, शिनाख्त के प्रयास जारी

शहपुरा थाना प्रभारी प्रवीण धुर्वे ने बताया कि मामला जांच में लिया गया है। अभी तक शव की पहचान नहीं हो पाई है। जांच जारी है, जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post