दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना गढ़ा क्षेत्र में शराब पीने के लिए रुपए न देने पर एक युवक के साथ मारपीट और चाकूबाजी का मामला सामने आया है।
जानकारी के अनुसार शनि बर्मन (19 वर्ष) निवासी सूपाताल, आजाद नगर ने थाना गढ़ा में रिपोर्ट दर्ज कराई कि बीती रात करीब 10 बजे वह सूपाताल के पास गुटखा लेने गया था। दुकान बंद होने के कारण वह वापस अपने घर लौट रहा था, तभी रास्ते में पिंटू बाबा मुसलमान, अंजार और कल्लू खान उससे मिले और उसे रोक लिया।
आरोप है कि पिंटू बाबा ने शनि बर्मन से शराब पीने के लिए 500 रुपए मांगे। जब युवक ने रुपए देने से मना किया तो तीनों आरोपियों ने गाली-गलौज शुरू कर दी। गालियां देने से मना करने पर आरोपियों ने हाथ-मुक्कों से मारपीट कर दी, जिससे युवक की पीठ में चोट आई।
मारपीट के दौरान शनि के चाचा अमित बर्मन बीच-बचाव करने पहुंचे, तो आरोपी पिंटू बाबा ने चाकू से हमला कर उनके हाथ में गंभीर चोट पहुंचा दी। वारदात के बाद तीनों आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए।
पीड़ित की शिकायत पर थाना गढ़ा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 296 बी, 126(2), 115(2), 119(1), 118(1), 351(2) एवं 3(5) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। पुलिस मामले की विवेचना कर रही है और आरोपियों की तलाश जारी है।