दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। उत्तर मध्य रेल के आगरा मंडल के मथुरा-आगरा खंड में तीसरी लाइन के कार्य के कारण श्रीधाम एक्सप्रेस के परिचालन में अस्थायी बदलाव किया गया है। गाड़ी संख्या 12192 जबलपुर-निजामुद्दीन श्रीधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस 15 और 16 सितंबर को आगरा कैंट स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट होगी। वहीं, गाड़ी संख्या 12191 निजामुद्दीन-जबलपुर श्रीधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस 16 और 17 सितंबर को आगरा कैंट स्टेशन से प्रारंभ होगी।
दीवाली और छठ पूजा के लिए स्पेशल ट्रेनें
रेलवे ने दीवाली और छठ पूजा के दौरान ट्रेनों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए चार नई स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। ये ट्रेनें जबलपुर से होकर गुजरेंगी और यात्रियों को कंफर्म टिकट उपलब्ध कराने में सहायक होंगी।
स्पेशल ट्रेनों के विवरण
1. एलटीटी मुंबई-बनारस साप्ताहिक ट्रेन - इस ट्रेन को जबलपुर से होकर चलाया जाएगा।
2. एलटीटी-दानापुर स्पेशल - दीपाली और छठ पूजा के दौरान चलाई जाएगी।
3. एलटीटी-समस्तीपुर स्पेशल - यह ट्रेन भी दीपाली और छठ पूजा के समय चलेगी।
4. एलटीटी-प्रयागराज स्पेशल - 30 अक्टूबर से 6 नवंबर के बीच चलाने की योजना है, जो जबलपुर के साथ कटनी, सतना और नरसिंहपुर स्टेशन पर भी रुकेगी।
प्रभावित यात्रियों के लिए जानकारी
इन स्पेशल ट्रेनों के संचालन से यात्रियों को भीड़-भाड़ के दौरान सुविधा मिलेगी और कंफर्म टिकट प्राप्त करने में मदद मिलेगी।