Gwalior News: शादी समारोह से पांच मिनट के अंदर तीन लाख रुपए से भरा बैग ले उड़ा चोर

दैनिक सांध्य बन्धु ग्वालियर। ग्वालियर के राजबाग मैरिज गार्डन, गोला का मंदिर में एक शादी समारोह के दौरान चोरी की बड़ी वारदात सामने आई। दुल्हन के पिता अरविंद सिंह तोमर, जो कि एक रिटायर्ड फौजी हैं, का नकदी से भरा बैग चोरी हो गया। इस बैग में तीन लाख रुपए, सोने का उपहार, लिफाफे और जरूरी दस्तावेज थे। पूरी वारदात महज पांच मिनट में हो गई, जिससे शादी समारोह में हड़कंप मच गया।

घटना गुरुवार रात की है, जब दुल्हन के पिता मेहमानों का स्वागत कर रहे थे। उन्होंने कुछ देर के लिए बैग कुर्सी पर रखा और एक परिचित से बातचीत करने लगे। इसी दौरान अज्ञात चोर ने मौका पाकर बैग उड़ा लिया। जब पांच मिनट बाद उन्होंने बैग देखने की कोशिश की, तो वह वहां नहीं था।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गार्डन में लगे CCTV कैमरों की जांच की। फुटेज में एक सूट-बूट पहने संदेही नजर आ रहा है, जो चोरी की घटना के वक्त वहां मौजूद था। पुलिस ने जिलेभर में इस फुटेज को साझा कर संदेही चोर की तलाश तेज कर दी है।

टीआई हरेन्द्र शर्मा के अनुसार, यह पूरी वारदात तीन से पांच मिनट में अंजाम दी गई। बैग में नकदी के अलावा महत्वपूर्ण दस्तावेज और गहने भी थे। 

Post a Comment

Previous Post Next Post