दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना तिलवारा क्षेत्र में एक सूने मकान से चोरी करने वाले विधि विवादित बालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह वही बालक है, जो तीन दिन पहले बाल संप्रेक्षण गृह गोकलपुर से चौकीदार के साथ मारपीट कर फरार हुआ था। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी किया गया रेडमी मोबाइल और 300 रुपये नगद बरामद किए हैं।
बंसत विहार कॉलोनी निवासी दिनेश यादव (41) ने 5 फरवरी 2025 को थाना तिलवारा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि सुबह 11 बजे वह अपने मेडिकल स्टोर गए थे, जबकि उनकी पत्नी ऑफिस और बच्चे स्कूल गए थे। 11:30 बजे जब उन्होंने अपने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी, तो एक लड़का उनके घर के गेट से कूदता हुआ नजर आया। तुरंत घर पहुंचने पर उन्होंने देखा कि मकान के पीछे का दरवाजा टूटा हुआ था और अलमारी खुली हुई थी। जांच करने पर पाया कि घर से एक रेडमी मोबाइल (कीमत ₹28,000) और ₹2,500 नगद गायब थे।
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अपराध क्र. 49/25 धारा 331(3), 305(ए) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय ने जिले में संपत्ति संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए विशेष निर्देश जारी किए थे। इसी के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समर वर्मा और नगर पुलिस अधीक्षक गढ़ा देवेंद्र प्रताप सिंह चौहान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी तिलवारा बृजेश मिश्रा के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई।
टीम ने मामले की गहन जांच की और मुखबिर की सूचना पर विधि विवादित बालक को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान बालक ने चोरी की वारदात कबूल की और बताया कि वह बाल संप्रेक्षण ग्रह गोकलपुर से भागा था। उसकी निशानदेही पर चोरी किया गया रेडमी मोबाइल और ₹300 नगद बरामद कर लिए गए।