Jabalpur News: जेनको क्रिकेट लीग, चार्जर्स और लीजेन्ड्स ने दर्ज की आसान जीत

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। मप्र पावर जनरेटिंग कंपनी के तत्वावधान में आयोजित जेनको क्रिकेट लीग के दूसरे दिन दो मैच खेले गए। पहले मैच में चार्जर्स ने हिटर्स को 63 रन से शिकस्त दी वहीं दूसरे मैच में लीजेन्ड्स ने ग्लेडीएटर्स को 8 विकेट से पराजित किया। दोनों मैच के प्रारंभमें टीमों का परिचय मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के मुख्य अभियंता अभिषेक जैन व हेमंत संकुले से करवाया गया। खेले गए पहले मैच में चार्जर्स ने हिटर्स को एकपक्षीय मैच में 63 रन से पराजित किया। चार्जर्स के कप्तान विनीत त्रिपाठी ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। 

चार्जर्स ने निर्धारित 12 ओवर में 4 विकेट खो कर 112 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज संदीप गोस्वामी 11 रन व हर्षवर्धन सिंह 14 रन ने अच्छी शुरुआत कर ठोस आधार तैयार किया। 

संदीप 12 गोस्वामी के रन आउट और हर्षवर्धन सिंह के स्टम्प होने के बाद कप्तान विनीत त्रिपाठी मैदान में उतरे और उन्होंने 14 गेंदों का सामना करते हुए दो छक्कों की मदद से 21 रन बनाए। 

वहीं दूसरे छोर 09 संभाल रहे प्रशांत कवाडकर ने 21 गेंद में 38 रन ठोक दिए। उन्होंने अपनी पारी में तीन. तीन चौके व छक्के जमाए। चार्जर्स को नोबॉलए वाइड बॉल व लेग बॉय से 16 रन अतिरिक्त मिले। इस प्रकार चार्जर्स ने 4 खोकर 112 रन बनाए। जवाबी पारी खेलने उतरी हिटर्स की पूरी टीम 10.5 ओवर में 49 रन ही बना पायी। चार्जर्स की ओर से रूपेश शाह व शैलेन्द्र साहू ने दो-दो विकेट लेकर सफल गेंदबाज रहे। चार्जर्स के कप्तान विनीत त्रिपाठी ने एक विकेट लिया और उन्हें बल्लेबाजी व गेंदबाजी में हरफनमौला प्रदर्शन करने पर मेन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। मैच के अंपायर सुबोध धांडे व संदीप बर्मन थे

Post a Comment

Previous Post Next Post