दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जबलपुर के रांझी थाना क्षेत्र में एक युवक से पार्टी के लिए पैसे मांगने पर विवाद हो गया, जो हिंसक झगड़े में बदल गया। विकास तालुकदार (26), निवासी शांतिनगर रांझी, ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह व्हीकल फैक्ट्री के नंबर 3 गेट के पास स्थित भगवान दास होटल में काम करता है।
बीती रात करीब 10 बजे विकास अपने घर के सामने खड़ा था, तभी आशू चौधरी, बच्चू चौधरी और मोनू उर्फ नाटी वहां पहुंचे और उससे पार्टी करने के लिए 1,000 रुपये की मांग की। जब उसने पैसे देने से इनकार किया, तो तीनों ने गाली-गलौज शुरू कर दी। इसके बाद आशू और मोनू ने उसके साथ हाथ-मुक्कों से मारपीट की, जबकि बच्चू चौधरी ने चाकू से हमला कर उसकी कमर पर गंभीर चोट पहुंचाई।
हमले के बाद तीनों आरोपी विकास को जान से मारने की धमकी देकर वहां से भाग गए। घायल विकास ने तुरंत रांझी थाने पहुंचकर घटना की शिकायत दर्ज कराई।
रांझी पुलिस ने विकास की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ धारा 296, 115 (1), 118 (1), 119(1), 351 (2) और 3 (5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।