Jabalpur News: युवक कांग्रेस ने सौंपा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन, नशे के कारोबार पर रोक लगाने की मांग

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहर समेत पूरे देश में नशे का कारोबार तेजी से बढ़ रहा है, जिससे युवा वर्ग इसकी गिरफ्त में आकर बर्बाद हो रहा है। सरकार की उदासीनता पर सवाल उठाते हुए युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया और राष्ट्रपति के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा।

युवक कांग्रेस अध्यक्ष विजय रजक ने कहा कि एक ओर युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा, दूसरी ओर वे नशे के आदी होते जा रहे हैं। इसका असर सिर्फ युवाओं पर नहीं बल्कि पूरे परिवार पर पड़ रहा है। उन्होंने सरकार से इस गंभीर समस्या पर ठोस कार्रवाई करने की मांग की।

इस अवसर पर सिद्धांत जैन, मोहसिन खान, विनय पटेल, अजय बेन, सुमित गुप्ता, अंकुर गुप्ता, रोहित दुबे, राहुल लोधी आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post