दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना घमापुर क्षेत्र में देर रात एक युवक से शराब के लिए पैसे मांगने पर विवाद हो गया, जो हिंसक झगड़े में बदल गया। द्वारकानगर निवासी अजय कुमार प्रजापति (44) ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह ईंट-गिट्टी की दुकान चलाता है।
बीती रात करीब 12:40 बजे अजय अपने साथी मनोज महोबिया के साथ शुक्ला होटल के पास चाय पी रहा था। उसी दौरान उसका छोटा भाई संतोष प्रजापति वहां से गुजर रहा था। इसी बीच चुन्नू उर्फ राजा वंशकार और सचिन उर्फ मनीष वंशकार ने उसे रोक लिया और शराब पीने के लिए 500 रुपये मांगने लगे। जब संतोष ने पैसे देने से इनकार किया, तो दोनों ने गाली-गलौज शुरू कर दी।
गालियां देने से मना करने पर चुन्नू उर्फ राजा वंशकार ने चाकू से हमला कर दिया, जबकि सचिन उर्फ मनीष वंशकार ने हाथ-मुक्कों से मारपीट की। इस हमले में संतोष के दोनों पैर, हाथ और चेहरे पर गंभीर चोटें आईं।
अजय और मनोज महोबिया ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो हमलावरों ने जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। घायल संतोष को तत्काल विक्टोरिया अस्पताल में भर्ती कराया गया।
घमापुर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 296, 118(1), 119(1), 351(2), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।