दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। नगर निगम जबलपुर ने राजस्व वसूली अभियान के तहत निगम स्वामित्व की दुकानों का बकाया किराया जमा कराने की कार्रवाई तेज कर दी है। निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के निर्देश पर गोरखपुर, चेरीताल और बल्देवबाग मार्केट में स्थित 17 दुकानदारों को दो दिवस के भीतर किराया जमा करने का नोटिस जारी किया गया है।
निगमायुक्त प्रीति यादव ने स्पष्ट किया कि यदि तय समयसीमा में किराया जमा नहीं किया गया तो संबंधित दुकानों को सील करने की कार्रवाई की जाएगी। बाजार अधीक्षक दिनेश प्रताप सिंह के अनुसार, दुकानदारों को स्वेच्छा से किराया जमा कर निगम की कड़ी कार्रवाई से बचने की अपील की गई है।
निगमायुक्त प्रीति यादव ने दुकानदारों से अपील की कि वे जल्द से जल्द बकाया किराया जमा करें ताकि उन्हें किसी भी अप्रिय स्थिति का सामना न करना पड़े।
Tags
jabalpur