Jabalpur News: सूने मकान का ताला तोड़कर लाखों की चोरी

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना माढ़ोताल क्षेत्र में एक सूने मकान का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों रुपये के गहने और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। कस्तूरी सिटी निवासी मोहनलाल पटेल (48) ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि वह एसी का व्यापार करता है।

बुधवार सुबह करीब 6:30 बजे, मोहनलाल अपने भाई भूषण पटेल और परिवार के साथ पैतृक गांव आमगांव बड़ा, करेली (जिला नरसिंहपुर) गए थे। वहां से उनके बड़े भाई भूषण पटेल ने मोबाइल पर जबलपुर स्थित घर के सीसीटीवी कैमरे चेक किए, लेकिन सभी कैमरे बंद मिले। उन्हें शक हुआ, तो उन्होंने पड़ोसी दीपाली गुप्ता से कॉल कर बिजली की स्थिति पूछी। पड़ोसी ने बताया कि पूरी कॉलोनी में लाइट चालू है। इससे उन्हें चोरी की आशंका हुई।

जब परिवार जबलपुर वापस लौटा, तो उन्होंने देखा कि मुख्य गेट के ताले टूटे हुए थे और घर के अंदर का सामान बिखरा पड़ा था। चोरों ने पेटी में रखे सोने के बाले, मंगलसूत्र, नथ, छोटी बालियां, कंगन, चांदी की 2 जोड़ी पायल, संतान साते की 3 चूड़ी, 2 जोड़ी बिछिया और नकद 90,000 रुपये चुरा लिए थे।

भूषण पटेल जब ऊपरी ब्लॉक में पहुंचे, तो वहां भी चोरी का पता चला। उनके ब्लॉक से सोने का मंगलसूत्र, चेन, चांदी के 8 सिक्के और नकद 80,000 रुपये चोरी हो चुके थे।

माढ़ोताल पुलिस ने धारा 331(4), 305 ए बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post