दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र में एक युवक पर शराब के पैसे न देने पर हमला करने का मामला सामने आया है। प्रताप धर्मकांटा, दमोहनाका निवासी मिंटू चौधरी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि जब वह दुकान से काम खत्म कर लौट रहा था, तभी मोहल्ले के ही अभिषेक अहिरवार ने उसे रोककर 500 रुपये की मांग की।
मिंटू के इनकार करने पर आरोपी ने गाली-गलौज और हाथापाई शुरू कर दी और फिर ब्लेड से दाहिने पैर की जांघ पर हमला कर घायल कर दिया। वारदात के बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। कोतवाली पुलिस ने आरोपी अभिषेक अहिरवार के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।