Jabalpur News: रेलवे सिख समाज को देने जा रहा पवित्र पांच तख्तों की सुगम यात्रा की बड़ी सौगात

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। भारतीय रेलवे जल्द ही देश के सिख समाज को पवित्र पांच तख्तों की सुगम यात्रा की बड़ी सौगात देने जा रहा है। इसमें तीन तख्त श्री अकाल तख्त, तख्त श्री केश गढ़ साहिब, तख्त श्री दमदमा साहिब पंजाब में स्थित है वहीं दो अन्य तख्त श्री पटना साहिब बिहार में तथा तख्त श्री हुजूर साहिब नांदेड़ महाराष्ट्र में स्थित है। इस सम्बंध में गुरुवार को एक बैठक में विचार विमर्श किया गया। इसके साथ ही जबलपुर से बाघा बार्डर अमृतसर पंजाब तक पुनः ट्रेन चलाने की जोरदार मांग भी उठाई गई। इस ट्रेन को कोविड काल में अपरिहार्य कारणों से बंद कर दिया गया था। 

गुरुवार को रेलवे के जॉइंट जनरल मैनेजर राजेन्द्र बोरबन, दिल्ली एवं टूरिज्म एक्जिक्यूटिव रौनक भलला, भोपाल तथा सिक्ख संगत के प्रधान एवं पूर्व मंत्री हरेन्द्रजीत सिंह बब्बू के प्रेमनगर स्थित कार्यालय में अमृतसर पंजाब के लिए स्पेशल ट्रेन शुरु किए जाने के संबंध में सिक्ख समाज के प्रमुखों से विचार विमर्श हेतु एक मीटिंग का सिलसिले में शामिल हुए। 

उन्होंने सिक्ख समाज के लोगों के लिए 5 तख्तों के दर्शनार्थ एक विशेष ट्रेन की जानकारी देकर चौका दिया। बताया कि इस ट्रेन के बारे में आपके सुणव प्राप्त कर उक्त में स्पेशल ट्रेन जल्द शुरु की जानी है जिसमें खाना, पीना, रहना, आने जाने के लिए बस की सुविधा आदि बहुत कम कीमत में टिकिट मुहैया कराई जाना है। इस मीटिंग में सिक्ख समाज की सभी संस्थाओं एवं गुरुद्वारा कमेटियों के प्रतिनिधियों ने शामिल होकर अपने अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर हरेन्द्रजीत सिंह बब्बू, दलबीर सिंह जस्सल, राजेन्द्र सिंह छाबड़ा, जोध सिंघ, एमएस नागी, परमजीतसिंह भंगू, हरविंदर सिंघ सैनी, राजू पाल, जतिंदर सिंह सैनी, अवतार सिंह बांगा, सुरेन्द्र सिंह होरा, मंजीत सिंघ बेदी, सुरेन्द्र सिंह खनूजा आदि प्रमुख रुप से उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post