दैनिक सांध्य बन्धु धार। मध्य प्रदेश के धार जिले के बदनावर क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक व्यक्ति को शादीशुदा महिला से मिलने के चलते नग्न कर बेरहमी से पीटा गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बाद पुलिस ने संज्ञान लेते हुए आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस जांच में सामने आया है कि पीड़ित व्यक्ति उसी गांव का निवासी है, जहां आरोपी रहते हैं। जानकारी के अनुसार, जब पीड़ित शादीशुदा महिला से मिलने उसके घर पहुंचा, तब महिला के पति और उसके साथियों ने उसे एक कमरे में बुलवाया। जैसे ही वह वहां पहुंचा, आरोपियों ने उसे पकड़ लिया, उसके कपड़े उतार दिए और उसकी बेरहमी से पिटाई की। इस दौरान आरोपियों ने वीडियो भी बनाया और उसे सोशल मीडिया पर डाल दिया।
वीडियो में न केवल मारपीट बल्कि पीड़ित के साथ गाली-गलौज की घटनाएं भी स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही हैं।
पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर एक महिला समेत कई आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना के दौरान आरोपियों ने पीड़ित के बेटे से एक लाख रुपये से अधिक की रकम भी मंगवाई, जिसके बाद ही पीड़ित को छोड़ा गया। फिलहाल पुलिस ने विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, हालांकि अब तक किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।