दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। रांझी जोन में वेतन न मिलने से नाराज सफाई कर्मचारियों ने आज विरोध जताते हुए सड़क पर कचरा फेंक दिया। बताया जा रहा है कि बीते 4 माह से वेतन भुगतान लंबित होने के चलते कर्मचारियों का धैर्य जवाब दे गया। डोर-टू-डोर कचरा संग्रह करने के बाद सफाई कर्मियों ने बड़ा पत्थर से दर्शन सिंह तिराहा तक सड़क पर कचरे के ढेर लगा दिए।
सड़क पर कचरा और दुर्गंध से स्थानीय लोग परेशान हो उठे। कई जगह कर्मचारियों ने ठेकेदार और नगर निगम के खिलाफ नारेबाजी की और जल्द से जल्द मासिक वेतन दिए जाने की मांग की।
यह भी पढ़े : मदन महल - दमोह नाका फ्लाईओवर पर दो स्कूटियों की आमने-सामने भिड़ंत ; देखे वीडियो
सूचना पर जब नगर निगम का अमला मौके पर पहुंचा तो सुपरवाइजर ने कर्मचारियों को जल्द भुगतान का आश्वासन दिया। इसके बाद सफाईकर्मियों ने विरोध खत्म कर सड़क की सफाई शुरू कर दी।
3 घंटे गलियों और सड़कों पर पसरा रहा कचरा
सुबह-सुबह अचानक हुए इस विरोध का असर पूरे रांझी क्षेत्र में दिखा। मुख्य सड़कों और गलियों में 3 घंटे तक कचरे के ढेर और बदबू से नागरिक बेहाल रहे। नाराज कर्मचारियों का साफ कहना था कि जब तक वेतन नहीं मिलेगा, काम पूरी तरह बंद से रहेगा। मौके पर चर्चा यह भी रही कि यदि 2 दिन में वेतन नहीं मिला तो डोर-टू-डोर कलेक्शन बंद कर दिया जाएगा।
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। वीडियो में भले ही सफाईकर्मियों की संख्या कम थी, लेकिन सड़क पर भीड़ जमा होने से बड़ा पत्थर से दर्शन सिंह तिराहा तक ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई। कुछ देर असुविधा के बाद मामला शांत हुआ और सफाईकर्मियों ने फिर से काम शुरू कर दिया।