Jabalpur News: मदन महल - दमोह नाका फ्लाईओवर पर दो स्कूटियों की आमने-सामने भिड़ंत ; देखे वीडियो


दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर।
शहर में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। देर रात मदन महल–दमोह नाका फ्लाईओवर पर रफ्तार का कहर तब देखने को मिला जब दो स्कूटी आपस में भिड़ गईं। एक तरफ एक्टिवा और दूसरी ओर ऐक्सेस, दोनों स्कूटी के बीच हुई जोरदार टक्कर ने राहगीरों को दहला दिया। इस हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों स्कूटी इतनी तेज गति में थीं कि आमने-सामने की भिड़ंत से जोरदार आवाज गूंजी और दोनों वाहन पलट गए। टक्कर के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

यह भी पढ़े : मदन महल - दमोह नाका फ्लाईओवर पर दो स्कूटियों की आमने-सामने भिड़ंत ; देखे वीडियो

हादसे में घायल युवक का नाम पुष्पेंद्र बताया जा रहा है, जो गोपाल होटल क्षेत्र का निवासी है। हादसे के बाद वह मौके पर ही बुरी तरह घायल होकर गिर पड़ा। आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी।

सूचना मिलते ही मदन महल थाना पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और घायल को उपचार के लिए अस्पताल रवाना किया। डॉक्टरों के अनुसार युवक को गंभीर चोटें आई हैं और उसका इलाज जारी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post