यूपी पुलिस को गैंगस्टर का चैलेंज, दिशा पाटनी के घर फायरिंग केस में बौखलाया रोहित गोदारा

दैनिक सांध्य बन्धु (एजेंसी) बरेली। एक्ट्रेस दिशा पाटनी के घर फायरिंग करने वाले दो शूटरों के गाजियाबाद में एनकाउंटर के बाद गैंगस्टर रोहित गोदारा ने यूपी पुलिस को खुलेआम चुनौती दी है। गुरुवार सुबह उसने फेसबुक पर पोस्ट कर लिखा कि “हमारे भाई ढेर नहीं, शहीद हुए हैं, इसका बदला जरूर लिया जाएगा। यह हमारे जीवन की बड़ी क्षति है, लेकिन माफी नहीं है।” पोस्ट में उसने एनकाउंटर को सनातन धर्म की हार बताते हुए पुलिस और सिस्टम पर गंभीर आरोप लगाए।

11 और 12 सितंबर को बरेली में दिशा पाटनी के घर पर हुई फायरिंग के मामले में बुधवार शाम यूपी एसटीएफ ने हरियाणा व दिल्ली पुलिस के साथ गाजियाबाद के ट्रॉनिका सिटी में मुठभेड़ के दौरान हरियाणा निवासी अरुण और रविंद्र को मार गिराया था। दोनों पेशेवर शूटर थे और रोहित गोदारा व गोल्डी बराड़ गैंग से जुड़े हुए थे। इन पर एक-एक लाख रुपये का इनाम भी था। एनकाउंटर में 4 पुलिसकर्मी घायल हुए और मौके से विदेशी हथियार व बाइक बरामद हुई। पुलिस जांच में सामने आया कि यही बाइक फायरिंग में इस्तेमाल की गई थी।

यह भी पढ़े :  मदन महल - दमोह नाका फ्लाईओवर पर दो स्कूटियों की आमने-सामने भिड़ंत ; देखे वीडियो

रोहित गोदारा ने फेसबुक पोस्ट में लिखा कि “यह एनकाउंटर धर्म के लिए लड़ने वालों को खत्म करने की साजिश है। हमारे भाइयों ने बलिदान दिया है और अब हम वह काम करेंगे जिसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता। चाहे सामने वाला कितना भी पैसे वाला हो या पावर वाला।” गैंग ने पाटनी परिवार पर भी गंभीर धमकी दी थी।

गैंग की नाराजगी दिशा पाटनी की बहन खुशबू पाटनी के उस बयान से जोड़ी जा रही है, जिसमें उन्होंने कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के विवादित प्रवचन पर जवाब दिया था। इसके बाद से पाटनी परिवार को सोशल मीडिया पर भी धमकियां मिल रही थीं। दिशा के पिता और रिटायर्ड DSP जगदीश पाटनी ने हमले के बाद सीएम योगी से फोन पर बात की। उन्होंने कहा कि “जब यूपी में योगी और पूरा प्रशासन मेरे साथ है तो डर की कोई बात नहीं है। निश्चित तौर पर बाकी बदमाश भी अंजाम तक पहुंचेंगे।”

पुलिस सूत्रों के मुताबिक गैंगस्टर रोहित गोदारा फिलहाल दुबई में छिपा हुआ है और वहीं से पूरी गैंग ऑपरेट कर रहा है। एनआईए ने उस पर 5 लाख और राजस्थान पुलिस ने 1 लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा है। उसके खिलाफ हत्या और वसूली समेत 32 मामले दर्ज हैं।

इस एनकाउंटर के बाद जहां पुलिस और पाटनी परिवार ने राहत की सांस ली है, वहीं अब पुलिस फरार दो अन्य शूटर नकुल और विजय की तलाश तेज कर चुकी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post