Jabalpur News: बरगी डैम लगभग पूरा भरा, 5 गेट खोले गए, नर्मदा में 976 क्यूसेक पानी छोड़ा गया

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। बरगी डेम में पानी की स्थिति लगातार बेहतर बनी हुई है। गुरुवार सुबह 8 बजे डेम का जलस्तर 422.60 मीटर दर्ज किया गया, जो इसकी पूर्ण क्षमता 422.76 मीटर से महज कुछ सेंटीमीटर कम है। डेम की लाइव क्षमता 3148 एमसीएम यानी 99 फीसदी भर चुकी है।

तेज आवक को देखते हुए डेम प्रबंधन ने 5 गेट 1-1 मीटर ऊंचाई तक खोल दिए, जिनसे 775 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। इसके अलावा राइट बैंक पावर हाउस से 201 क्यूसेक, लेफ्ट बैंक पावर हाउस से 23 क्यूसेक, लेफ्ट बैंक मेन कैनाल से 22 क्यूसेक और राइट बैंक मेन कैनाल से 35 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। इस प्रकार कुल डिस्चार्ज 1056 क्यूसेक रहा, जिसमें से 976 क्यूसेक पानी सीधे नर्मदा नदी में छोड़ा गया।

गुरुवार सुबह 6 बजे तक क्षेत्र में औसतन 7.20 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जबकि इस सीजन में अब तक कुल 1425.80 मिमी वर्षा हो चुकी है।

पिछले वर्ष इसी दिन जलस्तर 422.35 मीटर और लाइव कैपेसिटी 3090.50 एमसीएम (97.18 फीसदी) थी।

Post a Comment

Previous Post Next Post