Jabalpur News: तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार नर्स और भाई को मारी टक्कर, अस्पताल छोड़कर भागा चालक

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना लार्डगंज क्षेत्र में बीती रात एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार महिला नर्स और उसके भाई को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों घायल हो गए। घटना के बाद आरोपी चालक उन्हें अस्पताल के सामने छोड़कर फरार हो गया। कटंगी बायपास निवासी 39 वर्षीय रानी रजक, जो ओमेगा अस्पताल में नर्स हैं, बीती रात करीब 10 बजे अपने भाई पवन विश्वकर्मा के साथ मोटरसाइकिल (एमपी 20 एनवाई 2049) से घर लौट रही थीं। जैसे ही वह रानीताल चौक पर पहुंचीं, तभी मदनमहल की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार (एमपी 07 जेडब्ल्यू 8678) ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। 

टक्कर से रानी और पवन दोनों सड़क पर गिरकर घायल हो गए। उनके पैरों में चोटें आईं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कार चालक शुरू में उन्हें इलाज कराने की बात कहकर नेशनल अस्पताल के सामने लेकर गया, लेकिन वहां मौका मिलते ही बिना बताए भाग गया। रानी रजक की शिकायत पर पुलिस ने कार चालक के खिलाफ धारा 281, 125(ए) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post