Maqdhya Pradesh: भाजपा सांसद के घर चोरी

दैनिक सांध्य बन्धु
। देवास में चोरों के हौसले इतने बुलंद होते जा रहे हैं कि वे लगातार पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। ताजा घटना में चोरों ने देवास सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी के घर को भी नहीं बख्शा। बीती रात चोरों ने सूना मकान देख सांसद सोलंकी के घर धावा बोल दिया। उस वक्त सोलंकी और उनका परिवार काम से बाहर गए हुए थे।

पुलिस जांच में जुटी

शनिवार सुबह 10 बजे जब पुजारी प्यून के साथ पूजा करने सांसद सोलंकी के घर पहुंचे, तो चोरी का पता चला। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना सांसद सोलंकी और अन्य लोगों को दी। सूचना मिलते ही पुलिस और डॉग स्क्वाड टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की। सोलंकी पिछले कुछ दिनों से चुनाव प्रचार के लिए उड़ीसा गए हुए हैं, जबकि उनकी पत्नी और परिवार भी बाहर गए हुए थे। परिवार के आने के बाद ही यह पता चल सकेगा कि मकान में कितनी चोरी हुई है।

CCTV फुटेज की जांच

CSP दीशेष अग्रवाल के मुताबिक, सुबह 10 बजे पुजारी और ऑफिस का प्यून पूजा करने आए तो उन्होंने देखा कि मेनगेट पर ताला लगा हुआ था। अंदर जाने पर देखा कि सामान बिखरा पड़ा था और अंदर वाले गेट का नकूचा टूटा हुआ था। अभी तक कुछ स्पष्ट नहीं हो पाया है। सांसद और उनके परिवार के लोगों के आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। CCTV फुटेज की जांच की जा रही है।

सांसद सोलंकी की प्रतिक्रिया


सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट में लिखा है, "मैं 31 मई तक मयूरभंज ओडिशा लोकसभा सीट पर पार्टी के आदेशानुसार कार्य करता रहूंगा। राष्ट्र पहले फिर सबकुछ। जय श्री राम।"

Post a Comment

Previous Post Next Post