Jabalpur:मोटर सायकिल की टक्कर से व्यक्ति की मृत्यु, चालक फरार

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर
। थाना सिहोरा में दिनांक 19-05-2024 की रात लगभग 2 बजे, राजेश कुमार कोल (उम्र 40 वर्ष, निवासी ग्राम रैपुरा, थाना कुठला) ने रिपोर्ट दर्ज कराई। राजेश कुमार कोल बताया कि उनकी बहन गीता बाई और बहनोई विश्नु कोल ग्राम मोहला बरगी के पास कंधीलाल उर्फ कृष्ण कुमार पटैल के खेत की तकाई का काम करते हैं। विश्नु कोल पिछले तीन वर्षों से इस खेत में काम कर रहे थे और वहीं अपनी पत्नी गीता कोल और बेटे करन कोल के साथ रहते थे।

राजेश कुमार कोल दिनांक 18-05-2024 की शाम लगभग 5 बजे अपने बहनोई और बहन से मिलने ग्राम मोहला बरगी आए थे। उन्होंने वहां खाना खाया और फिर अपने बहनोई विश्नु कोल के साथ ढाबा के पास बने टपरे में गुटखा लेने गए। रात लगभग 9 बजे वे दोनों पैदल अपने खेत की तरफ लौट रहे थे। जब वे मोहला मील के पास एन एच 30 पर पहुंचे, तभी सिहोरा की तरफ से आ रही मोटर साइकिल (क्रमांक एमपी 21 एम एन 3353) के चालक ने विश्नु कोल को टक्कर मार दी, जिससे वे सड़क पर गिर पड़े और उनके सिर और सीने में गंभीर चोटें आईं।

मोटर साइकिल का चालक टक्कर मारने के बाद मोटर साइकिल मौके पर छोड़कर भाग गया। राजेश कुमार कोल ने चिल्लाया, जिससे उनकी बहन गीता कोल और भांजा करन कोल मौके पर आ गए। वे तुरंत विश्नु कोल को 108 एम्बुलेंस से शासकीय अस्पताल सिहोरा ले गए, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने धारा 279 और 304 के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post