Jabalpur Breaking News: बढ़ती ठंड और शीतलहर के चलते जबलपुर में नर्सरी से आठवीं तक दो दिन का अवकाश घोषित

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जिले में बढ़ती ठंड और शीतलहर के चलते बच्चों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले संभावित दुष्प्रभाव को देखते हुए जिला प्रशासन ने बड़ा निर्णय लिया है। कलेक्टर राघवेंद्र सिंह के निर्देशानुसार जबलपुर जिले में नर्सरी से आठवीं कक्षा तक दो दिनों का अवकाश घोषित किया गया है।

इस संबंध में जिला पंचायत सीईओ अभिषेक गहलोत द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है। आदेश के मुताबिक 5 और 6 जनवरी को जिले में संचालित सभी शासकीय एवं निजी स्कूलों में नर्सरी से आठवीं तक की कक्षाएं नहीं लगेंगी।

सभी स्कूलों पर लागू होगा आदेश

यह अवकाश आदेश जिले के शासकीय, अशासकीय एवं अनुदान प्राप्त शालाओं, नवोदय एवं केंद्रीय विद्यालय, सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड से संबद्ध स्कूलों पर समान रूप से लागू रहेगा।

आंगनवाड़ी केंद्र भी रहेंगे बंद

ठंड को देखते हुए आंगनवाड़ी केंद्रों में दर्ज बच्चों के लिए भी दो दिन का अवकाश रहेगा।
परीक्षाएं रहेंगी यथावत

आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि परीक्षा एवं अन्य आवश्यक शैक्षणिक गतिविधियां पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार संचालित होती रहेंगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post