जबलपुर के दंपति की दर्दनाक मौत: दमोह में पेड़ से टकराई कार, बेटा गंभीर – जबलपुर रेफर

दैनिक सांध्य बन्धु दमोह/जबलपुर।
नववर्ष की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गईं, जब जबलपुर के संजीवनी नगर निवासी दंपति की दमोह जिले में हुए भीषण सड़क हादसे में मौत हो गई। तेंदूखेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत नागबाबा के पास कार बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे जबलपुर रेफर किया गया है।

जबलपुर से रहली जा रहा था परिवार

प्राप्त जानकारी के अनुसार जबलपुर के संजीवनी नगर निवासी प्रदीप पाठक (70) अपनी पत्नी अलका पाठक (65) और बेटे प्रमोद के साथ कार से जबलपुर से रहली जा रहे थे। तेंदूखेड़ा से आगे नागबाबा के पास अचानक कार का संतुलन बिगड़ा और वह सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और दंपति वाहन में फंस गए।

नए साल का जश्न मना रहे लोगों ने की मदद

घटना के समय आसपास नए साल का जश्न मना रहे स्थानीय लोगों ने हादसा देखा। उन्होंने तत्परता दिखाते हुए कार में फंसे दंपति को बाहर निकाला और तुरंत तेंदूखेड़ा स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।

अस्पताल में दंपति ने तोड़ा दम, बेटा जबलपुर रेफर

अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने जबलपुर निवासी प्रदीप पाठक और अलका पाठक को मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर रूप से घायल बेटे प्रमोद को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जबलपुर रेफर किया गया है।

जांच में जुटी पुलिस

तेंदूखेड़ा पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। हादसे के कारणों की पड़ताल की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post