Jabalpur News: “खूब सवाल करो, कांग्रेस पत्रकारों के साथ है”, जबलपुर में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के बयान के विरोध में कांग्रेसियों का अनोखा प्रदर्शन

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के एक बयान को लेकर मध्यप्रदेश की सियासत गरमा गई है। इंदौर में एक पत्रकार से कथित अभद्र व्यवहार के विरोध में बुधवार को जबलपुर में कांग्रेस ने कलेक्ट्रेट के सामने अनूठे अंदाज में प्रदर्शन किया। कांग्रेस कार्यकर्ता हाथों में घंटा लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे और बाहर खड़े होकर घंटियां बजाते हुए राज्य सरकार व मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।


दूषित पानी से मौतों पर सवाल बना विवाद की जड़


कांग्रेस नेताओं ने बताया कि इंदौर में दूषित पेयजल से हुई मौतों, लंबित रिफंड और पेयजल व्यवस्था को लेकर जब एक पत्रकार ने मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से सवाल पूछा, तो मंत्री का जवाब आपत्तिजनक और असंवेदनशील रहा। मंत्री द्वारा “फोकट के सवाल” और ‘घंटा’ जैसे शब्दों के प्रयोग से पत्रकारों में नाराजगी फैल गई।
 

वीडियो वायरल, बढ़ा सियासी तापमान


पत्रकार और मंत्री के बीच हुई नोकझोंक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही मामला और तूल पकड़ गया। इसी के विरोध में जबलपुर में कांग्रेस ने प्रतीकात्मक रूप से घंटा बजाकर प्रदर्शन किया, जिसे देखने बड़ी संख्या में लोग भी मौके पर जुट गए।
 

लोकतंत्र में सवाल पूछना अपराध नहीं – कांग्रेस


कांग्रेस नगर अध्यक्ष सौरभ शर्मा ने कहा कि भाजपा खुद को सभ्य पार्टी बताती है, लेकिन उसके वरिष्ठ मंत्री का पत्रकारों के प्रति यह व्यवहार लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ है। उन्होंने सवाल उठाया— “क्या लोकतंत्र में मीडिया को सवाल पूछने की अनुमति नहीं है?”
 

इस्तीफे की मांग, सीएम से हस्तक्षेप की अपील


सौरभ शर्मा ने कहा कि मंत्री के बयानों से यह संदेश जाता है कि सिर्फ वही सवाल पूछे जाएं जो सरकार को सहज लगें, अन्यथा अभद्रता की जाएगी। उन्होंने मुख्यमंत्री से तत्काल हस्तक्षेप कर कैलाश विजयवर्गीय से इस्तीफा लेने की मांग की।


“डरो मत, सवाल पूछो” 


कांग्रेस नगर अध्यक्ष ने पत्रकारों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि प्रदेश कांग्रेस हर परिस्थिति में मीडिया के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा “डरो मत, सवाल पूछो। लोकतंत्र की आवाज दबने नहीं दी जाएगी।”

Post a Comment

Previous Post Next Post