दैनिक सांध्य बन्धु (एजेंसी) उज्जैन। साल 2026 के पहले ही दिन उज्जैन स्थित श्री महाकालेश्वर मंदिर में आस्था का अभूतपूर्व नजारा देखने को मिला। गुरुवार को नववर्ष के अवसर पर देशभर से श्रद्धालु बाबा महाकाल के दर्शन के लिए उमड़ पड़े। पहली बार 1 जनवरी को दर्शन करने वाले भक्तों की संख्या 5 लाख तक पहुंच गई। सुबह 4 बजे हुई भस्म आरती में 10 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने भाग लेकर भगवान महाकाल का आशीर्वाद प्राप्त किया।
नए साल की शुरुआत भक्तों ने देवालयों में पूजा-अर्चना के साथ की। इसी क्रम में बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक श्री महाकालेश्वर मंदिर में भारी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे। मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों में दिनभर भक्तों की लंबी कतारें लगी रहीं।
भारी भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा। कलेक्टर रौशन सिंह, प्रशासक प्रथम कौशिक, सहायक प्रशासक आशीष फलवाड़िया सहित अन्य अधिकारी रात 2 बजे से ही व्यवस्थाओं की निगरानी करते रहे। कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं को दर्शन में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। प्रशासन द्वारा चारधाम मंदिर के पास बैरिकेडिंग, शीघ्र दर्शन काउंटर, जूता स्टैंड सहित आवश्यक व्यवस्थाएं की गईं। दिव्यांग श्रद्धालुओं के लिए भी विशेष इंतजाम किए गए।
कलेक्टर रौशन सिंह ने बताया कि रात 8 बजे तक लगभग 5 लाख श्रद्धालु दर्शन कर चुके थे, जबकि शयन आरती तक यह संख्या 6 लाख तक पहुंचने की संभावना जताई गई। पूरे दिन अधिकारियों द्वारा भीड़ की लगातार मॉनिटरिंग की जाती रही।
क्रिसमस की छुट्टियों, लगातार वीकेंड और नववर्ष के चलते बीते आठ दिनों में श्रद्धालुओं की संख्या रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है। मंदिर प्रबंधन समिति के अनुसार 25 दिसंबर से 1 जनवरी 2026 रात 8 बजे तक कुल 18 लाख 43 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा महाकाल के दर्शन किए। केवल 26 दिसंबर से 31 दिसंबर के बीच प्रतिदिन डेढ़ से दो लाख तक श्रद्धालु मंदिर पहुंचे, जबकि 1 जनवरी को अकेले 5 लाख से अधिक भक्तों ने दर्शन कर नया वर्ष बाबा महाकाल के चरणों में नमन के साथ शुरू किया।
Tags
madhya pradesh
