दैनिक सांध्य बन्धु (एजेंसी) गुना। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह द्वारा RSS और भाजपा के संगठनात्मक ढांचे की तारीफ किए जाने के बाद कांग्रेस के भीतर मचे सियासी घमासान के बीच उनके बेटे और राघौगढ़ विधायक जयवर्धन सिंह की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। जयवर्धन सिंह ने सोशल मीडिया पर दिग्विजय सिंह का एक वीडियो साझा करते हुए राजनीति फिल्म के चर्चित डायलॉग के साथ तीखा तंज कसा है।
जयवर्धन सिंह ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा— “सुना है आज समंदर को बड़ा गुमान आया है, उधर ही ले चलो कश्ती जहां तूफान आया है।” वीडियो में बैकग्राउंड में फिल्म ‘राजनीति’ के डायलॉग सुनाई दे रहे हैं, जिनमें विरोधियों पर बेबुनियाद आरोप लगाने, कीचड़ उछालने और एकता तोड़ने की कोशिशों का जिक्र है, साथ ही अंत में “करारा जवाब मिलेगा” जैसी पंक्तियां शामिल हैं।
दरअसल, 27 दिसंबर को दिग्विजय सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर नरेंद्र मोदी और लालकृष्ण आडवाणी की एक पुरानी तस्वीर साझा करते हुए RSS और भाजपा के संगठनात्मक ढांचे की सराहना की थी। उन्होंने लिखा था कि किस तरह RSS का एक जमीनी स्वयंसेवक और भाजपा का कार्यकर्ता प्रदेश का मुख्यमंत्री और देश का प्रधानमंत्री बना, जो संगठन की ताकत को दर्शाता है। इस बयान के बाद कांग्रेस के भीतर तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आने लगीं।
कांग्रेस स्थापना दिवस के कार्यक्रम में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने दिग्विजय सिंह का नाम लिए बिना कहा कि कांग्रेस ने कभी संविधान, धर्मनिरपेक्षता और गरीबों के अधिकारों से समझौता नहीं किया है और न ही धर्म के नाम पर राजनीति की है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को किसी गोडसेवादी संगठन से सीखने की जरूरत नहीं है। वहीं, कांग्रेस नेता पवन खेड़ा और सांसद मणिक्कम टैगोर ने भी दिग्विजय सिंह के बयान पर कड़ी आपत्ति जताते हुए RSS को नफरत फैलाने वाला संगठन बताया।
विवाद बढ़ने के बाद दिग्विजय सिंह ने अपनी सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने सिर्फ संगठनात्मक क्षमता की बात की है, न कि विचारधारा की। न्यूज़ एजेंसी से बातचीत में उन्होंने स्पष्ट किया कि वह RSS, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी नीतियों के घोर विरोधी हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस पूरी तरह एकजुट है और भाजपा नेहरू-गांधी परिवार के भीतर मतभेद पैदा करने की कोशिश कर रही है, लेकिन इसमें सफल नहीं होगी।
Tags
madhya pradesh
