Jabalpur News: कांचघर चौक हत्याकांड का हुआ खुलासा, मोनू की चाकू मारकर हत्या करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार, 3 फरार, आरोपियों का पुलिस ने निकाला जुलूस

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर।
कांचघर चौक क्षेत्र में 18 वर्षीय युवक मोनू झारिया की निर्मम हत्या के मामले में जबलपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने इस जघन्य हत्याकांड में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीन अन्य आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है।

यह सनसनीखेज वारदात 29 दिसंबर 2025 की शाम करीब 7 बजे संगम टेंट हाउस, रामलला मेडिकल के पास हुई थी। मृतक मोनू झारिया पिता मोहन झारिया (उम्र 18 वर्ष), निवासी मांडवा रामपुर, थाना गोरखपुर अपने दोस्त आशीष बघेल से मिलने आया था। इसी दौरान दो वाहनों पर सवार चार युवक, जिनके चेहरे कपड़े से ढंके थे और हाथों में चाकू व बका थे, मौके पर पहुंचे। आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए मोनू पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर मौके पर ही गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।

संयुक्त पुलिस टीम की त्वरित कार्रवाई


मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जबलपुर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक ओमती संभाग के नेतृत्व में सिविल लाइन, बेलबाग, ओमती और घमापुर थानों की संयुक्त टीमें गठित की गईं। घटनास्थल एवं आसपास के क्षेत्रों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए और मुखबिरों से मिली पुख्ता सूचना के आधार पर आरोपियों की पहचान की गई।

ये आरोपी हुए गिरफ्तार

गिरफ्तार आरोपियों में  तुषार उर्फ रंगा उर्फ विरेंद्र पिता ब्रजभान चौधरी (18), निवासी कांचघर कुचबंदिया मोहल्ला, थाना घमापुर, आर्यन पिता स्व. विनोद कुचबंदिया (18), निवासी शीतलामाई, घमापुर,  नवीन पिता सलाम गौरी (20), निवासी शीतलामाई तेलमिल कुचबंदिया मोहल्ला, साहिल पिता मोहन चौधरी (20), निवासी छोटा पाठबाबा, कुचबंदिया मोहल्ला शामिल है।  आरोपियों से घटना में प्रयुक्त चाकू तथा दो एक्सिस स्कूटी जप्त की गई हैं।
शहर में अपराधियों के खिलाफ सख्त संदेश

मोनू झारिया
गिरफ्तार आरोपियों का पुलिस ने इलाके में जुलूस निकालकर यह स्पष्ट संदेश दिया कि जबलपुर में अपराध और अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है।

इनकी रही सराहनीय भूमिका

हत्या के इस मामले का सफल खुलासा करने में थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार नामदेव, उप निरीक्षक नीलेश्वरी काकोड़िया, सउनि मो. इमरान खान, सहित सिविल लाइन, बेलबाग, ओमती, अपराध शाखा और साइबर सेल की टीमों की सराहनीय भूमिका रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post