Jabalpur News: रीवा–जबलपुर इंटरसिटी, चांदाफोर्ट एक्सप्रेस व सिंगरौली इंटरसिटी सहित कई ट्रेनों के समय में बदलाव

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल अंतर्गत प्रारंभ अथवा समाप्त होने वाली ट्रेनों की समय-सारिणी में आज से आंशिक परिवर्तन किया गया है। जबलपुर मंडल से संचालित कुल 6 ट्रेनों को बदले हुए समय पर चलाया जाएगा, जिससे यात्रियों को यात्रा से पूर्व नवीन समय की जानकारी रखना आवश्यक होगा।

परिवर्तित समय के अनुसार गाड़ी संख्या 51705 जबलपुर–नैनपुर पैसेंजर अब जबलपुर से 10:15 बजे के स्थान पर 9:55 बजे प्रस्थान करेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 11651 जबलपुर–सिंगरौली इंटरसिटी एक्सप्रेस का प्रस्थान समय 16:25 बजे से बदलकर 15:45 बजे कर दिया गया है।

गाड़ी संख्या 22190 रीवा–जबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस अब रीवा से सुबह 6:00 बजे की बजाय 5:45 बजे रवाना होगी तथा जबलपुर में 10:15 बजे के स्थान पर सुबह 10:00 बजे पहुंचेगी। हालांकि, जबलपुर से रीवा के लिए इस ट्रेन के प्रस्थान समय में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।

इसके अतिरिक्त गाड़ी संख्या 22173 चांदाफोर्ट–जबलपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस अब चांदाफोर्ट से 14:50 बजे के बजाय 15:10 बजे प्रस्थान करेगी। वहीं गाड़ी संख्या 12186 रीवा–रानीकमलापति रेवांचल एक्सप्रेस का समय 19:55 बजे से बदलकर 19:50 बजे किया गया है।

इसी क्रम में गाड़ी संख्या 22145 भोपाल–रीवा एक्सप्रेस अब भोपाल से 23:05 बजे की बजाय 23:00 बजे तथा गाड़ी संख्या 12185 रानीकमलापति–रीवा एक्सप्रेस रानीकमलापति से 22:00 बजे की बजाय 21:55 बजे प्रस्थान करेगी।

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पूर्व ट्रेनों के बदले हुए समय की जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें, ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post