दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। संस्कारधानी जबलपुर से एक बेहद शर्मनाक और अमानवीय वीडियो सामने आया है। वीडियो में 4 से 5 युवक एक युवक को पूरी तरह निर्वस्त्र कर लात-जूतों से बेरहमी से पीटते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे शहर की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं।
इंस्टाग्राम आईडी से किया गया पोस्ट
जानकारी के मुताबिक, यह वीडियो Nikki Thakur81 नाम की इंस्टाग्राम आईडी से पोस्ट किया गया था और बाद में स्टोरी में भी साझा किया गया। वीडियो के कमेंट सेक्शन में लिखा दिखा—
“लाला गैंग आधारताल, पीयूष लाला गैंग हाउसिंग बोर्ड”, जिससे किसी गैंग से जुड़े होने की आशंका जताई जा रही है।
प्रोफाइल में आपत्तिजनक बायो और तस्वीरें
बताया जा रहा है कि Nikki Thakur की इंस्टाग्राम प्रोफाइल प्राइवेट है, लेकिन उसकी बायो में लिखा है—
“तुम क्या सोचते हो घेर लोगे हमको चार लोगों की टोली में, हम तुम्हारी ** एक गोली में”
प्रोफाइल फोटो में शराब की बोतल, दो मोबाइल फोन और दो बड़े चाकू दिखाई दे रहे हैं, जो खुलेआम अपराधी मानसिकता को दर्शाते हैं।
शिकायत नहीं, जांच जारी
आधारताल थाना प्रभारी प्रवीण कुमार कमरे ने बताया कि वीडियो उनके संज्ञान में आया है। यह वीडियो Nikki Thakur की आईडी से पोस्ट किया गया था, लेकिन फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वीडियो आधारताल थाना क्षेत्र का ही है या आसपास के किसी अन्य क्षेत्र का। अभी तक किसी भी पीड़ित या शिकायतकर्ता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
चाकूबाजी के मामले में पहले से आरोपी
गोरखपुर थाना प्रभारी नितिन कमल ने बताया कि वीडियो जिस आईडी से वायरल हुआ है, वह Nikki Thakur की है। वह कभी आधारताल तो कभी गोरखपुर क्षेत्र में रहता है। करीब 10 दिन पहले चाकूबाजी के मामले में उसके खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया था और वह फिलहाल फरार है। वीडियो में नजर आ रहे अन्य लोगों की पहचान भी की जा रही है।
