दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जबलपुर जिले में दबदबा बनाने की सनक में नाबालिग छात्रों द्वारा की गई हैवानियत का मामला सामने आया है। स्कूल और गांव में अपनी धाक जमाने के लिए कुछ नाबालिग लड़कों ने अपने ही साथ पढ़ने वाले दो छात्रों को बेरहमी से पीटा, उनसे जबरन पैर पड़वाकर माफी मंगवाई और पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया।
यह घटना 26 दिसंबर की बताई जा रही है, जिसका वीडियो अब वायरल हुआ है। वीडियो सामने आने के बाद पीड़ित छात्रों के परिजन इंद्राना पुलिस चौकी पहुंचे और गांव के ही तीन नाबालिग लड़कों के खिलाफ नामजद शिकायत दर्ज कराई।
गाली-गलौज से शुरू हुआ विवाद, हिंसा में बदला
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि गांव के ही तीन नाबालिग लड़के, जो शासकीय स्कूल में 11वीं कक्षा के छात्र हैं, अपने स्कूल के एक अन्य छात्र के साथ गाली-गलौज कर रहे थे। इसी दौरान पीड़ित छात्र का साथी वहां पहुंचा और विरोध किया।
इस पर मौके पर मौजूद चार से पांच लड़कों ने दोनों छात्रों को घेर लिया और लात-घूंसे व डंडों से बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। हमलावर हॉकी और बेसबॉल जैसे हथियारों से लैस थे।
“भाई-भाई” कहकर गिड़गिड़ाता रहा छात्र
पीड़ित छात्र खुद को बचाने के लिए बार-बार “भाई-भाई” कहकर छोड़ देने की गुहार लगाता रहा, लेकिन आरोपियों का दिल नहीं पसीजा। मारपीट के बाद छात्रों से जबरन पैर पड़वाकर माफी मंगवाई गई। इस पूरी घटना का वीडियो आरोपियों ने खुद बनाया।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे दो वीडियो में से एक में छात्र की पिटाई करते हुए आरोपी दिखाई दे रहे हैं, जबकि दूसरे वीडियो में जबरन पैर पड़वाते हुए नजर आ रहे हैं।
तीन नाबालिगों के खिलाफ नामजद शिकायत, आरोपी फरार
मामले को गंभीरता से लेते हुए पीड़ित की शिकायत पर इंद्राना पुलिस चौकी में तीन नाबालिग छात्रों के खिलाफ नामजद शिकायत दर्ज की गई है। चौकी प्रभारी एएसआई संतोष कुमार के अनुसार, सभी आरोपी गांव के ही निवासी हैं और फिलहाल फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।
परिजनों को थाने बुलाया, दस्तावेजों की जांच
मझौली थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित और आरोपी सभी छात्र नाबालिग प्रतीत हो रहे हैं। तीन लड़कों के नाम चिन्हित कर उनके परिजनों को थाने बुलाया गया है। सभी की मार्कशीट और आधार कार्ड की जांच की जा रही है।
Tags
jabalpur
