Jabalpur News: 70 वर्षीय दादी मां ने मेट्रो प्राइम हॉस्पिटल में किडनी देकर बचाई अपने पोते की जान

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। सिहोरा में स्थित परिवार के 23 वर्षीय पंकज (परिवर्तित नाम) को जीवनदान देने के लिए उसकी 70 वर्षीय दादी मां ने एक अनुकरणीय कदम उठाया। मेट्रो प्राइम हॉस्पिटल, दमोहनाका में दादी ने अपने पोते को किडनी देकर ना केवल उसकी जान बचाई बल्कि अपनी तीसरी पीढ़ी को भी नया जीवन दिया।

पंकज पिछले दो वर्षों से गंभीर रूप से बीमार था और उसकी किडनी पूरी तरह से खराब हो चुकी थी। जब उसे मेट्रो प्राइम हॉस्पिटल लाया गया, तब वरिष्ठ किडनी रोग विशेषज्ञ डॉ. विशाल बडेरा और किडनी ट्रांसप्लांट सर्जन डॉ. राजेश पटेल ने किडनी प्रत्यारोपण की सलाह दी। जब किडनी डोनेशन के लिए जांच की गई, तो पाया गया कि दादी मां की किडनी पंकज से मिल रही है।

परिवार वालों और डॉक्टरों की सहमति से पंकज का सफलतापूर्वक किडनी ट्रांसप्लांट किया गया। इस समय दादी और पोते दोनों स्वस्थ हैं। 70 वर्ष की उम्र में किडनी देकर दादी ने समाज में दादी-पोते के रिश्ते की एक नई मिसाल कायम की है। यह साबित कर दिया कि दिल में किसी की जान बचाने का जज्बा हो तो उम्र भी कोई मायने नहीं रखती।

इस महत्वपूर्ण ट्रांसप्लांट में मेट्रो प्राइम हॉस्पिटल के डॉक्टरों का विशेष योगदान रहा। डॉक्टर विशाल बडेरा, डॉक्टर राजेश पटेल, निश्चेतना विशेषज्ञ डॉक्टर विपिन रघुवंशी और उनकी टीम ने इस ट्रांसप्लांट को सफलतापूर्वक अंजाम दिया। मेट्रो प्राइम हॉस्पिटल में निरंतर किडनी ट्रांसप्लांट किए जा रहे हैं और यह सफल ऑपरेशन उसी श्रृंखला का एक हिस्सा है।मरीज के परिजनों ने मेट्रो प्राइम हॉस्पिटल के डॉक्टर्स और मैनेजमेंट के प्रति गहरा आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post