Jabalpur News: शेखर राजा ज्वेलर्स के 32 लाख 50 हजार के अनफिनिश सोने के जेवरों की बेईमानी, शिकायत दर्ज

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना कोतवाली में नुनहाई सराफा में शेखर राजा ज्वेलर्स के संचालक राजा सराफ ने लिखित शिकायत कि वह नुनहाई सराफा में शेखर राजा ज्वेलर्स नाम से सोने के जेवरों का थोक व फुटकर कार्य करता है। उसकी फर्म अनफिनिश सोने के जेवरों को फिनिश कराकर बेचने का कार्य करती है। अनफिनिश सोने के जेवरों को फिनिश करने का कार्य सराफा स्थित मेघनाथ छिलाई पालिस केन्द्र का कारीगर मेघनाथ पात्रा करता है। कारीगर मेघनाथ पातरा यह कार्य कई वर्षों से कर रहा है जिसकी मजदूरी उसकी फर्म कारीगर मेघनाथ पातरा को अदा करती है। 

दिनांक 22 मार्च 2024 को सिंघई कालोनी दीक्षितपुरा निवासी कारीगर मेघनाथ पातरा को अनफिनिश सोने के जेवर 560 ग्राम 800 मिलिग्राम कुल वजन फिनिश करने हेतु दुकान में उपस्थित शेखर सराफ एवं हितेश ओसवाल के सामने दिए थे जेवरों की अनुमानित कीमत 32 लाख 50 हजार रूपये होगी। कारीगर मेघनाथ पातरा को उक्त जेवर 4-5 दिनों में सोने फिनिश करके देना थे लेकिनकारीगर मेघनाथ पातरा ने जेवर नहीं लौटाये। उसकी फर्म के स्टाफ व उसने कई बार फोन करके जेवर लौटाने को कहा तो मेघनाथ पातरा हर बार यह बोलता रहा कि वह अपने गाँव कलकत्ता में है और जेवर जबलपुर सराफा स्थित मेघनाथ छिलाई पालिस केन्द्र की तिजोरी में रखे है व चाबी मेरे पास है मैं वापिस आकर जेवर फर्म में जमा (लौटा) कर दूंगा। 

विगत कई दिनो से हम लोग फोन लगा रहे थे। दिनांक 03 मई 2024 को गांव से वापस आकर कारीगर मेघनाथ ने दुकान खोली और फर्म पर आकर बोला कि तिजोरी में आपके जेवर नहीं है. मैं आपके जेवर नहीं दे पाऊंगा। हमारे दिये जेवरो को वापस करने में मेघनाथ हीला हवाली कर रहा है तथा लगता है कि मेघनाथ ने हमारे जेवरों का बेईमानीपूर्वक स्वयं के लाभ में उपयोग कर लिया है. इसलिये मेघनाथ जेवर वापस नही कर रहा है. बार-बार जेवरो को मांगने पर मेघनाथ कहता है कि जो करना है कर लो मेरे पास कोई जेवर नहीं है।

शिकायत अवलोकनपर सराफा स्थित मेघनाथ छिलाई पॉलिस केन्द्र के संचालक एवं कारीगर मेघनाथ पातरा के द्वारा राजा सराफ प्रो. राजा ज्वैलर्स नुनहाई के 560 ग्राम 800 मिलीग्राम के अनफिनिश्ड सोने के जेवर कीमती करीबन 32 लाख 50 हजार रूपये को बेईमानीपूर्वक स्वयं के लाभ के लिये रखना अथवा उपयोग कर लेना तथा उक्त सोने के जेवर बार-बार वापस माँगने पर मेघनाथ पातरा द्वारा नहीं लौटना पाए जाने पर आरोपी मेघनाथ पातरा के विरूद्ध धारा 406 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी की तलाश जारी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post