दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। प्रदेश के इंदौर जिले के महू कोतवाली थाना क्षेत्र से एक नाबालिग लड़की की आत्महत्या का मामला सामने आया है। इस मामले में नया मोड़ तब आया जब नाबालिग की आत्महत्या के बाद उसके माता-पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
सुसाइड नोट में बताई वजह
17 वर्षीय नाबालिग लड़की ने आत्महत्या करने से पहले एक सुसाइड नोट लिखा था जिसमें उसने अपनी मौत का कारण अपने माता-पिता को बताया था। इस सुसाइड नोट में उसने लिखा कि उसके माता-पिता ने उसे पैदा तो कर दिया, लेकिन उसकी सही देखभाल नहीं कर पा रहे हैं। लड़की ने यह भी लिखा कि उसके माता-पिता उसे रोजाना प्रताड़ित करते हैं और गाली-गलौच करते हैं। इन परिस्थितियों से तंग आकर उसने यह कदम उठाने का निर्णय लिया।
जांच के बाद कार्रवाई
23 मई को जब नाबालिग ने फांसी लगाई, तो पुलिस ने घटना की सूचना पाकर जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस को घर से सुसाइड नोट मिला जिसमें माता-पिता का जिक्र था। इस आधार पर पुलिस ने मामले की गहराई से जांच की और पाया कि लड़की के आरोप सही हैं। इसके बाद पुलिस ने दोनों माता-पिता पर प्रताड़ना की धाराओं में केस दर्ज किया।
कोर्ट का आदेश
मंगलवार को कोर्ट में पेशी के दौरान दोनों माता-पिता को दोषी माना गया और जेल भेजने का आदेश दिया गया। इस घटना ने समाज में माता-पिता की जिम्मेदारियों और बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य को लेकर गंभीर सवाल खड़े किए हैं।