National News: राजकोट एयरपोर्ट की कैनोपी गिरी, भारी बारिश की वजह से हादसा

दैनिक सांध्य बन्धु राजकोट। राजकोट एयरपोर्ट में शनिवार को भारी बारिश के कारण कैनोपी गिर गई। इस हादसे में कोई भी हताहत नहीं हुआ है। यह पिछले तीन दिनों में तीसरी ऐसी घटना है, जब एयरपोर्ट पर हादसा घटा है। पिछले महीने 28 जून को दिल्ली के IGI एयरपोर्ट की कैनोपी गिर गई थी, जिसमें एक कैब ड्राइवर की मौत हो गई थी और 8 लोग घायल हो गए थे। 27 जून को मध्य प्रदेश के जबलपुर एयरपोर्ट पर भी कैनोपी गिरने से एक अधिकारी की कार क्षतिग्रस्त हो गई थी।

राजकोट में यह हादसा मानसून की शुरुआत में हुआ है, जब मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में भारी बारिश की संभावना जताई है। शहर में सुबह 11 बजे से हल्की बारिश हो रही है, जिससे कि यह हादसा हुआ।

पिछले साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजकोट शहर से 30 किलोमीटर दूर ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन किया था, जिसमें विशेष ध्यान दिया गया था कि इसमें हाईटेक सुविधाएं हों और पर्यावरण को हानि न हो। इस एयरपोर्ट पर सोलर पावर सिस्टम, ग्रीन बेल्ट, रेन वॉटर हार्वेस्टिंग जैसी अनेक सुविधाएं हैं, जो इसे एक मॉडर्न एवं स्वच्छ एयरपोर्ट बनाती हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post