Jabalpur News: स्पा की आड़ में देह व्यापार, 'द क्वीन स्पा सेंटर' में पुलिस की दबिश, दो गिरफ्तार

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना ओमती क्षेत्र अंतर्गत ब्लूम चौक के पास संचालित ‘द क्वीन यूनिसेक्स सैलून एंड स्पा सेंटर’ में स्पा की आड़ में अनैतिक देह व्यापार संचालित किया जा रहा था। मदनमहल थाना प्रभारी श्रीमती संगीता सिंह को मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने सेंटर में दबिश देकर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने ग्राहक बनाकर एक पंटर को 500-500 रुपये के हस्ताक्षरित नोट देकर सेंटर भेजा। पंटर की पुष्टि के बाद दबिश दी गई, जिसमें काउंटर पर शिवांश राजपूत (25), निवासी त्रिमूर्तिनगर, गोहलपुर मिला। तलाशी के दौरान मौके से दो हस्ताक्षरित नोट, एक कंडोम पैकेट, दो रजिस्टर, फोनपे का क्यूआर कोड, एक आईफोन 13, स्पा सेंटर का लाइसेंस (1 अप्रैल 2024 से 31 मार्च 2025 तक वैध) और ₹5000 नकद जब्त किए गए।

कमरे की तलाशी में अली हैदर (27), निवासी हनुमानताल और एक 26 वर्षीय महिला आपत्तिजनक हालत में मिले। उनके पास से दो कंडोम, एक खुला हुआ कंडोम पैकेट और महिला के बैग से एक अन्य कंडोम पैकेट मिला। मौके से तीन और युवतियां (उम्र 20, 23 और 26 वर्ष) भी मिलीं, जिन्होंने पूछताछ में बताया कि शिवांश राजपूत स्पा संचालक है और उनसे देह व्यापार करवाता था। ग्राहक बुकिंग के एवज में उनसे ₹1000 लिए जाते थे।

पूछताछ में शिवांश ने बताया कि स्पा सेंटर का लाइसेंस यश दुबे के नाम पर है, लेकिन संचालन वह स्वयं करता है। पुलिस ने शिवांश राजपूत और अली हैदर को गिरफ्तार करते हुए उनके विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 143(3), 3(5) बीएनएस तथा अनैतिक देह व्यापार (निवारण) अधिनियम की धाराओं 3, 4, 5, 6 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post