दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना पनागर अंतर्गत वेलकम ढाबा, नेशनल हाईवे बरझाई चौराहा के पास पुलिस ने दबिश देकर अवैध रूप से शराब परोसते एक ढाबा संचालक को गिरफ्तार किया है। आरोपी बिना लाइसेंस के लोगों को शराब पिलाता पाया गया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से बड़ी मात्रा में अंग्रेजी, देशी शराब और बीयर जब्त की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि वेलकम ढाबा में हुजेफा उर्फ मंटू खान नामक व्यक्ति अवैध रूप से ग्राहकों को शराब पिला रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने तत्काल ढाबे पर दबिश दी, जहां आरोपी शराब परोसते पकड़ा गया, जबकि शराब पीने वाले लोग पुलिस को देखकर मौके से भाग निकले।
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम हुजेफा उर्फ मंटू खान (47 वर्ष), निवासी गुरुनानक वार्ड, पनागर बताया। उसके पास शराब परोसने का कोई वैध लाइसेंस नहीं था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 08 पीएम अंग्रेजी शराब की 375 एमएल की 4 बोतल, 180 एमएल की 12 शीशी, 90 एमएल की 17 शीशी, देशी मसाला शराब की 180 एमएल की 16 शीशी, पावर कंपनी बीयर की 2 बोतलें, डिस्पोजल ग्लास, नमकीन और 250 रुपये नकद जब्त किए।
कुल जब्त शराब में 5 लीटर 190 एमएल अंग्रेजी शराब, 2 लीटर 880 एमएल देशी शराब और 1 लीटर 300 एमएल बीयर शामिल है।
संपूर्ण कार्रवाई की वीडियोग्राफी कराई गई और आरोपी के खिलाफ धारा 36(सी) आबकारी अधिनियम के तहत अपराध क्रमांक 837/2025 दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। आरोपी को नोटिस तामील कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया।
