दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। ओमती थाना क्षेत्र अंतर्गत उडिया मोहल्ला में शराब को लेकर उपजे विवाद में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गई, जिसमें पथराव की घटनाएं सामने आई हैं। घटना की सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और दोनों पक्षों को तितर-बितर करने के लिए हल्का बल प्रयोग किया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, उडिया मोहल्ला में शराब के मुद्दे पर शुरू हुआ विवाद अचानक बढ़ गया और दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर पथराव करना शुरू कर दिया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए कई थानों की पुलिस बल को तत्काल बुला लिया गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि स्थिति अब नियंत्रण में है, और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए इलाके में सतर्कता बरती जा रही है।