Jabalpur News: पूर्व विधायक अंचल सोनकर के बेटे पर एफआईआर, कांग्रेस की रैली के दौरान पिस्टल लहराते दिखे

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। कांग्रेस की रैली के दौरान पिस्टल लहराने का मामला सामने आने के बाद जबलपुर पुलिस ने पूर्व मंत्री एवं पूर्व विधायक अंचल सोनकर के बेटे राजा सोनकर के खिलाफ अवैध हथियार रखने के आरोप में एफआईआर दर्ज की है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो के आधार पर बेलबाग थाना पुलिस ने आर्म्स एक्ट की धाराओं में कार्रवाई करते हुए जांच शुरू कर दी है।

घटना दो दिन पूर्व की बताई जा रही है, जब पूर्व विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस की रैली निकाली जा रही थी। इसी दौरान ब्योहारबाग इलाके में राजा सोनकर अपने घर की बिल्डिंग की बालकनी से पिस्टल लहराते हुए नजर आए। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सामने आने के बाद मामला तूल पकड़ गया।

राजा सोनकर ने अपने बचाव में दावा किया था कि उनके हाथ में असली पिस्टल नहीं बल्कि खिलौना बंदूक थी, जिससे वह अपने बच्चे के साथ खेल रहे थे। उन्होंने जबलपुर पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर कहा कि रैली उनके घर के पास से गुजर रही थी और भीड़ उनके मकान की ओर बढ़ रही थी, इसलिए उन्होंने खिलौना बंदूक दिखाकर लोगों को रोकने का प्रयास किया। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि परिवार की छवि खराब करने के उद्देश्य से इसे असली हथियार बताकर गलत कार्रवाई की जा रही है।

हालांकि पुलिस जांच में राजा सोनकर की दलीलों को खारिज कर दिया गया। पुलिस द्वारा वीडियो की बारीकी से जांच करने पर पाया गया कि उनके पास पिस्टल या रिवॉल्वर रखने का कोई वैध लाइसेंस नहीं है। जांच में यह भी सामने आया कि बालकनी से लहराया गया हथियार रिवॉल्वर जैसा प्रतीत हो रहा था।

बेलबाग पुलिस ने राजा सोनकर के खिलाफ धारा 25 और 27 आर्म्स एक्ट एवं भारतीय न्याय संहिता की धारा 125 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post